
नुक्कड़ नाट्य मंच ने दी लता मंगेशकर को दी मौन श्रद्धांजलि
इटारसी। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर नुक्कड़ नाट्य मंच के सदस्यों ने अटल पार्क में चल रही स्वच्छता अभियान संबंधी नाटक की रिहर्सल को रोक कर, दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि देते समय ब्रजकिशोर पटेल, अनिता राठौर, प्रोफेसर दिनेश प्रजापति, संजय के.राज, शिक्षक राजकुमार दुबे, भगवानदास बेधड़क, एडवोकेट पंकज पटेल, मयूर मालवीय, मयंक मालवीय, दीपक पवार, सुश्री खुशी पटेल, सुश्री प्रिंसी सोनी की सहभागिता रही।