भोपाल, सीहोर तथा हरदा की 22 योजनाएं शामिल
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (Public Health Engineering Department) प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निरन्तर कार्य कर रहा है। रेट्रोफिटिंग योजना (Retrofitting scheme) के अन्तर्गत भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र की 4, सीहोर जिले की 10 तथा हरदा जिले की 8 ग्रामीण नलजल योजनाओं (Nal Jal Scheme) के लिए 18 करोड़ 15 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
जल जीवन मिशन के मापदंडो का पालन
प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में जल जीवन मिशन (Water life mission) के मापदण्डों का पालन किया जा रहा है। मैदानी क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है ताकि समय.सीमा में कार्य पूर्ण कर ग्रामीण आबादी को योजना का लाभ दिया जा सके।
इन ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
इन ग्रामीण नलजल योजनाओं से भोपाल जिले के ग्राम रूनाहा, कढ़ैयाशाह, बाबचिया, रतुआरतनपुर, सीहोर जिले के ग्राम भंवरीकला, खडीहाट, खाचरोद, गवाखेड़ा, ग्वाली, कुण्डियानाथू, अरनियाराम, नौगांव, मैना, कजलास एवं हरदा जिले के ग्राम चारूवा, छीपानेर, भादूगांव, खिडकीवाला, सोडलपुर, डोलरिया, तजपुरा तथा सिरकम्बां की ग्रामीण आबादी को लाभ मिलेगा।