Wildlife Week: खजाने की खोज प्रतियोगिता में लेंगी 20 टीम हिस्सा

Post by: Poonam Soni

भोपाल। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह(Wildlife Week) के तीसरे दिन 3 अक्टूबर को खजाने की खोज प्रतियोगिता(Treasure hunt contest) में पहले आने वाली 6 टीम पुरस्कार की हकदार होंगी। इस एक्टिविटी में अधिकतम 20 टीम हिस्सा ले सकेंगी। प्रतिभागी टीम को 28 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन(registration) कराना अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि ब्रीफिंग(Briefing) के बाद एक्टिविटी शुरू की जायेगी। वन विहार उद्यान में 2 किलोमीटर की लम्बाई में 8 अलग-अलग एक्टिविटी करना होंगी।

चार लोगो की बनी टीम
राष्ट्रीय वन विहार(National Forest Vihar Park) उद्यान-जू(Vihar zoo) में इस प्रतियोगिता में चार लोगों की एक टीम बनाना होगी। इसके पहले एनरोलमेंट करवाना होगा। सभी टीम को 3 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचना होगा।

स्किल के नाॅलेज होने पर होंगे बिनर
इस एक्टिविटी में एक स्किल और ताकत की जरूरत होगी। इसमें वन्य.प्राणियों के बारे में जानकारी अहम होगी। ऐसे में जो टीम इन तीनों में स्किल नॉलेज और स्ट्रैंथ में सबसे बढ़िया होगी। वह इस एक्टिविटी को सबसे पहले पूरा कर ट्रेजर जीतेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!