इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल की परीक्षाओं के लिए नगर में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। आज इन केन्द्रों पर हायर सैकंड्री की परीक्षा आयोजित की गई।
आज हायर सैकंड्री की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर था और नगर में तीन दलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्रों का निरीक्षण किया। आज अंग्रेजी विषय का पेपर देने पांचों परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर 25 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे। आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज 365 में से 359 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने आये जबकि 6 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 330 में से 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, केवल 325 ने परीक्षा दी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी में 107 में 96 पहुंचे और 11 अनुपस्थित रहे। फ्रेन्ड्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज 168 में से 167 ने परीक्षा दी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे और 235 में से 233 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी का पर्चा हल किया।