सिवनी मालवा। मकड़ाई माइनर पर नहाने गई 3 बच्चियाँ फूलन्ति पिता शंकर उम्र 11 वर्ष, सेवंती पिता शंकर उम्र 07 वर्ष, काजल पिता अशोक उम्र 5 वर्ष डूब गई। इन तीनों बच्चियों को डूबते हुए एक अन्य बच्चे ने देखा तथा उसने माता पिता को सूचना दी।
इस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी अशोक बरबड़े मौके पर पहुंचे कर तलाश शुरू करवाई की। एएसआई आर डी बर्मन ने नहर में कूदकर 1 बालिका फूलन्ति पिता शंकर उम्र 11 वर्ष की लाश 2 किलोमीटर आगे से निकाली निकाला अन्य दो लापता बच्चियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी अशोक बरबड़े के अनुसार सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच तलाश की गई जिसमें एक बालिका का शव नहर में मिला है। 2 की तलाश की जा रही है नहर में पानी बंद करने के निर्देश दे दिए गए है।