श्री बूढ़ी माता मंदिर में नवरात्रि उत्सव पर होगी 351 अखंड ज्योति घट की स्थापना

Post by: Rohit Nage

351 Akhand Jyoti Ghat will be established in Shri Budhi Mata Temple on Navratri festival.

इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में इस वर्ष 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा शारदीय नवरात्र पर्व। इस संबंध में समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने धर्मप्रेमियों से इसमें भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

आचार्य पंडित प्रमोद कुमार शास्त्री बीना वालों के सहयोग से यहां अखंड ज्योति घट स्थापना होगी। इस दौरान 3 अक्टूबर को एकम के दिन रात्रि 10 बजे तक ही संकल्प होगा। 3 अक्टूबर को ही लगभग 351 अखंड ज्योति घट की स्थापना होगी। इस दौरान अखंड ज्योति व्यवस्था शुल्क 1250 रुपए होगा। 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायंकाल आरती के पश्चात फलहारी महाप्रसाद का वितरण होगा।

जो भी भक्त फलहारी महाप्रसाद वितरण कराना चाहते हैं वह समिति को 1200 व्यवस्था शुल्क अदा कर यह सेवा बड़े प्रेम से करा सकता है। 11 अक्टूबर को दुर्गा नवमी के दिन दोपहर 1 बजे से हवन होगा। कन्या भोज सायकाल 5 बजे से एवं भंडारा शाम 7 बजे से वितरित होगा।

error: Content is protected !!