इटारसी। सेवा भारती के संस्थापक विष्णु कुमार की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीमती गीता देवी हॉस्पिटल (सांवरिया) किया। शिविर में नगर के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को रक्त देने के पश्चात फल एवं जूस दिया। सेवा भारती मध्य भारत नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल (सांवरिया) ने इस सेवा भाव कार्य में सहयोग देने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पवन अग्रवाल, प्रकाश ताम्रकार, राजुल अग्रवाल, राजेंद्र तोमर, सुरेश नंदवानी, जगदीश खंडेलवाल, अजय खंडेलवाल, सतीश शर्मा, अरविंद गोईल, योगेश वर्मा, सोनू मैना सहित चिकित्सक उपस्थित थे।