इटारसी। जहां देश के कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona positive patients) की संख्या बढ़ रही है तो वहीं फिलहाल इटारसी में स्थिति संतोषजनक है। यहां सेंपलिंग तो अधिक हो रही है। लेकिन, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर अंकुश लगा हुआ है। आज भी 50 सेंपल की जांच में केवल दो पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं।
होशंगाबाद जिले में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव वाला शहर इटारसी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम भी तेजी से हुई है। प्रशासन की कसावट और सामाजिक संगठनों के जागरुकता अभियान का असर यह हुआ है कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से नीचे आयी है। फिलहाल पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से पॉजिटिव संख्या दो अंकों में नहीं गयी है। आज बुधवार को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में 85 सेंपल एकत्र किये जिनमें से 50 की जांच इटारसी के जांच केन्द्र में हुई। इसमें दो पॉजिटिव और 48 मरीज नेगेटिव रहे। 35 सेंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा गया है।