होशंगाबाद। संविधान दिवस 26 नवम्बर को मनाया जायेगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा केवडिय़ा गुजरात में सुबह 11 बजे संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जायेगा।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक चैनल में किया जायेगा। सभी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यालयों में इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हो सकते हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत शासन के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।