राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए 6 उत्कृष्ठ प्रतिभागी चयनित

राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए 6 उत्कृष्ठ प्रतिभागी चयनित

नर्मदापुरम। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद (Great Revolutionary Amar Shaheed Chandrashekhar Azad) की 116 वीं जयंती पर यूथ महापंचायत (Youth Mahapanchayat) का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय होम साइंस कॉलेज (Government Home Science College) में किया।
इस अवसर पर शासकीय होम साइंस कालेज की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन, नर्मदा महाविद्यालय (Narmada Mahavidyalaya) के प्राध्यापक डॉ राघवेंद्र बोहरे, प्राध्यापक शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी (Government MGM College Itarsi) डॉ. मुकेश जोठे, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री उमा पटेल, जन अभियान परिषद के महेन्द्र पचलानिया, राजेश सिसोदिया, डॉ. अरुण सिकरवार कार्यक्रम संयोजक, डॉ हर्षा चचाने, डॉ. कंचन ठाकुर, डॉ. रागिनी सिकरवार, डॉ. रीना मालवीय उपस्थित रहे। यूथ महापंचायत में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी शामिल हुए।

यूथ-पंचायत में सम्मिलित प्रतिभागियों में से 18 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन भोपाल (Bhopal) में 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने जिले का युवा प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्कृट प्रतिभागियों के अंशिका गुप्ता, आदित्य परसाई, ओम सिंह, मुस्कान चौरसिया, राधिका यादव, पूजा मालवीय रहे। प्रतीक्षा सूची में निशिता जवर, राखी सराठे, शांभवी गौर, कोईना जैन ने स्थान बनाया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ श्रुति गोखले ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवन एवं बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ पुष्पा दुबे, डॉ संगीता पारे, डॉ दशरथ मीणा, डॉ मनीषा तिवारी, डॉ विजय देवासकर, डॉ एकता गुप्ता, डॉ कीर्ति दीक्षित, डॉ नीतू पवार डॉ निशा रिछारिया, आभा बाधवा, अंकिता तिवारी, श्वेता वर्मा डॉ. मनीष चंद्र चौधरी, डॉ आशीष सौहगोरा, दुर्गेश, डॉ अनिल रजक, डॉ रफीक अली, डॉ मधु विजय, अजय तिवारी, डॉ हेमंत चौधरी, प्रीति ठाकुर एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!