इटारसी। विगत माह के ग्रामसेवा समिति निटाया द्वारा इटारसी में आयोजित जैविक बाजार की अपार सफलता के बाद अब जुलाई माह का बाजार 7 जुलाई दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है। यह बाजार ईश्वर रेस्टोरेंट में प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक खुला रहेगा। पिछले माह के बाजार में लगभग 20 जैविक किसानों ने भाग लिया था। इस बार कई नए किसान भी अपने उत्पाद लेकर बाजार में उपस्थित हो रहे हैं। ग्राम सेवा समिति ने इटारसी एवं आसपास के नागरिकों से अपील की है कि वे आकर जैविक अनाज, फल, सब्जी और रसोई में इस्तमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के मसालों आदि को प्राप्त करे। इस अवसर पर देशी घी एवं शहद भी उपलब्ध होगा। विगत माह के बाजार में लगभग समस्त मात्रा उपभोक्ताओं द्वारा क्रय कर ली गई थी।
इस अवसर पर भारत कॉलिंग द्वारा एक जैविक फूड का स्टॉल लगाया जा रहा है जहां जैविक रूप से बनाये गये विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध होंगी। ईश्वर रेस्टारेंट में जैविक भोजन भी उपलब्ध होगा जिसे उपस्थित नागरिक ग्रहण कर सकते हैं।