होशंगाबाद। जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana)अंतर्गत बेहतर कार्य किया जा रहा है। शासन की मंशानुरूप प्रथम जीवित बच्चे से संबंधित काई भी गर्भवती महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे, इस परिकल्पना को जिले में साकार किया जा रहा है । कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के दिशा निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की हैं। जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह जनवरी 2021 तक के आनुपातिक लक्ष्य 8555 के विरूद्ध अबतक कुल 8225 जो कि लक्ष्य का 96.14% है, महिलाओं को लाभांवित किया जा चुका है।कलेक्टर श्री सिंह द्वारा योजना के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में पर्याप्त आराम के अवसर उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु अनुकूल वातावरण निर्माण करने तथा मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन हेतु दिनांक 01.01.2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संचालित हो रही है, जिसके अंतर्गत् गर्भावस्था में शीघ्र पंजीयन होने पर प्रथम किश्त के रूप में 1,000 हजार रूपये की राशि, कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच ( गर्भावस्था के 6 माह बाद) पर द्वितीय किश्त के रूप में 2,000 हजार रूपये तथा बच्चे के जन्म का पंजीकरण एवं बच्चे का प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तृतीय किश्त के रूप में 2,.000/- रूपये की राशि का भुगतान संबंधित गर्भवती महिला को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से डीबीटी द्वारा किया जाता है।