इटारसी। शहर में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 9 लोगों (Corona positive) की जानकारी सामने आयी है। इनमें एक पुलिस विभाग (Police) में है, एक नगर पालिका (Nagar palika Itarsi) में कर्मचारी है तो एक निवृतमान पार्षद है। इनमें 8 लोगों की जानकारी तो मिल रही है, एक का टेलीफोन बंद है, और उसकी लोकेशन का पता नहीं चल रहा है। उसके नाम के आगे केवल हरिजन कालोनी लिखा है। इसी तरह से एक का निवास बाबई रोड होशंगाबाद है।
मिली जानकारी के अनुसार आज जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनमें रॉयल इस्टेट कॉलोनी से दो, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, न्यास कालोनी, साईंनाथ बेकरी क्षेत्र बंगलिया, नई गरीबी लाइन, वार्ड नंबर 14 और 11 वी लाइन के एक-एक पॉजिटिव मरीज हैं। सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि चार मरीज पहले से भोपाल में भर्ती हैं। चार को अस्पताल लाकर दो को यहां भर्ती किया जा रहा है जबकि दो को पवारखेड़ा (Covid center Pawarkheda) भेजा जाना है। उन्होंने बताया कि आज दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है।