विधायक निधि 9 लाख से बनेंगी न्यास कालोनी में तीन सड़कें

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma MLA) ने न्यास कालोनी (Nyas Colony) में तीन सड़कों के निर्माण के लिए 9 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है। इन सड़कों को बनाने की मांग पूर्व पार्षद अमृता मनीष सिंह ठाकुर (Former councilor Amrita Manish Singh Thakur) ने की थी।
विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से विधायक डॉ. शर्मा ने वार्ड 13 में ईडब्ल्यूएस 56 से ईडब्ल्यूएस 28 तक सीमेंट सड़क, एलआईजी 75 से बसंत सोनी के मकान तक सीमेंट सड़क और एलआईजी 184 से 199 तक सीमेंट सड़क की स्वीकृति दी है। ये तीनों सड़कें तीन-तीन लाख रुपए से बनायी जाएंगी। पूर्व पार्षद श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर ने इन सड़कों की स्वीकृति देने पर विधायक का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!