इटारसी। आज से शहर का बाजार 8:00 बजे तक खुला रह सकेगा जिला मुख्यालय से जारी कलेक्टर के आदेश संपूर्ण जिले में लागू होने के साथ इटारसी में भी लागू हो रहे हैं।
दरअसल कल ही बाजार का टाइम शाम को 6 बजे तक किया गया था। कुछ मामलों में इटारसी और जिले के अन्य सेंटर में समय को लेकर परिवर्तन रहने से व्यापारियों में असमंजस की स्थिति थी। इस मामले में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से जारी कलेक्टर के आदेश यहां भी लागू होंगे और समस्त प्रकार की दुकानें रात 8:00 बजे तक खुली रहेंंगी। दुकानें रात 8:00 बजे बंद हो जाए इसके लिए व्यापारियों को पहले से सारी तैयारी करनी होगी।