जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
होशंगाबाद। आगामी पर्वो /त्यौहारो के संबंध में कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु सोमवार 19 जुलाई को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA, Vijay PAl Singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Sp Santosh Singh Gour), अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria), एसडीएम फरहीन खान (SDM Farheen Khan), आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खड्डर (Acharya Dr Gopal Prasad Khaddar), शहर काजी अशफाक अली (Shahar Qazi Ashfaq Ali), मनोहर बड़ानी, अनोखेलाल राजोरिया, गुलाम मुस्तफा, डॉक्टर के एम जॉर्ज, फैजान उल हक सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी त्योहारों पर कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। विधायक सिंह ने कहा कि विश्व के कई देशों एवं देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का पुनः प्रसार हो रहा है, संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत यह जरूरी है कि हम आगामी त्यौहार शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड 19 से सुरक्षा हेतु पूरी सजगता और सतर्कता बरतते हुए आगामी त्यौहार मनाएं जाएं। धारा 144 के तहत जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें तथा कोविड अनुकूल व्यवहार कर स्वयं को और अपने परिवार का कोरोना से बचाव करें। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने कहां की आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु कार्य योजना तैयार की जाए ताकि अनुशासित व व्यवस्थित रूप से त्यौहार बनाएं जा सके। उन्होने सभी से आग्रह किया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आगामी त्यौहार मनाए।
बैठक में एसडीएम होशंगाबाद द्वारा बताया गया कि जिले में राजस्व एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सघन साफ-सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ करने की कार्रवाई जारी है तथा निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है।