रेवा सिटी में चोरी, 90 हजार के जेवर उड़ाये

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। हरदा बायपास (Harda Bypass) रोड पर स्थित रेवा सिटी (, Rewa City) के एक घर में घुसकर अज्ञात ने करीब 90 हजार रुपए के जेवर उड़ा लिये। घटना 20 और 21 जुलाई की रात की बतायी जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवा सिटी हरदा बायपास होशंगाबाद निवासी रिधिश (, Ridhish Sharma) शर्मा पिता रघुनाथ (Raghunath) 46 वर्ष ने शिकायत में बताया कि अज्ञात आरोपी उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर ले गया। चोरी गये जेवरों की कीमत 90 हजार रुपए बतायी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!