होशंगाबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वीकृत ट्रेड पर प्राचार्य से चर्चा

Post by: Poonam Soni

विधायक ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में अपराजिता का पौधा लगाया

कॉलेज के स्मार्ट क्लॉस रूम की वर्किंग देखी

इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी का निरीक्षण किया। यहां स्मार्ट क्लास रूम (Smart Class Room) की वर्किंग देखी। वहीं पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए अपराजिता का पौधा लगाया। विधायक डॉ शर्मा यहां कॉलेज में एक घंटे तक रुके। इस दौरान होशंगाबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज (Hoshangabad Polytechnic College) के प्रभारी प्राचार्य आर चंद्राकर भी मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य आरके लौवंशी (College Principal RK Louvanshi) ने विधायक डॉ शर्मा को कॉलेज का निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ शर्मा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, युवा नेता गोविंद मेहतो मौजूद थे। कॉलेज प्राचार्य आरके लौवंशी ने बताया कि विधायक डॉ शर्मा को निरीक्षण के दौरान बताया कि स्मार्ट क्लॉस रूम से ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है। जिस वक्त 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कॉलेज खुलने का निर्णय हुआ था तो आधे स्टूडेंट कॉलेज आते थे और बाकी के घर से पढ़ाई करते थे।

होशंगाबाद कॉलेज में स्वीकृत ट्रेडस पर चर्चा
विधायक डॉ शर्मा ने होशंगाबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री चंद्राकर को भी यहां बुला लिया था। यहां उनसे इटारसी कॉलेज के प्राचार्य और होशंगाबाद प्राचार्य ने होशंगाबाद कॉलेज के लिए स्वीकृत हुई चार नई ट्रेडस के लिए स्टॉफ के संबंध में बात की। प्राचार्य लौवंशी ने विधाायक डॉ शर्मा को बताया कि इटारसी कॉलेज में मौजूद पदों पर होशंगाबाद के लिए गेस्ट फैक्ल्टी रखी जा सकती है, क्योंकि अभी होशंगाबाद में ट्रेडस तो मिल गई है लेकिन पद नहीं मिले हैं।

कॉलेज प्राचार्य ने ट्रांसर्फर का किया निवेदन
इटारसी कॉलेज प्राचार्य ने विधायक डॉ शर्मा से कहा कि अभी उनकी कुल साढ़े तीन साल की सेवाएं और बची हैं। इसलिए वे अपने क्षेत्र भोपाल में सेवाएं देना चाहते हैं। इसलिए उनका तबादला वहां करा दें। वहीं इसके अलावा होश्ंगाबाद कॉलेज का विकल्प भी उन्होंने रखा। उनका कहना था कि होशंगाबाद कॉलेज से वे इटारसी का कॉलेज भी संभाल लेंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!