– लेब टेक्नीशियन (lab technician) एवं परामर्शदाता पद के लिए परीक्षा
नर्मदापुरम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेश (Dr. Pradeep Mojesh) ने बताया कि जिले के आईसीटीसी (ICTC) केन्द्रों में परामर्शदाता एवं लेब टेक्नेशियन (Lab Technician) के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु 20 फरवरी 2022 रविवार को लिखित परीक्षा मनोज सरयाम सीईओ जिला पंचायत (Manoj Sarayam CEO District Panchayat) के मार्गदर्शन में होम साइंस कॉलेज नर्मदापुरम (Home Science College in Narmadapuram) में हुई।परीक्षा में लैब टेक्नीशियन के लिए 33 और परामर्शदाता के लिए 19 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार 24 फरवरी गुरुवार को जिला प्रशिक्षण केंद्र में 11 बजे से शुरू होंगे जिसकी सूचना लिखित परीक्षा में उपस्थित सभी परीक्षार्थियों को दे दी गई है। परीक्षा संचालन में एड्स जिला नोडल डॉ संजय पुरोहित (Dr. Sanjay Purohit), डॉ कंचन ठाकुर (Dr. Kanchan Thakur) प्राध्यापक, श्रीमती कविता साल्वे (Smt. Kavita Salve), मीडिया प्रभारी सुनील साहू (Sunil Sahu), आशीष भार्गव (Ashish Bhargava), प्रदीप कोर्य (Pradeep Korya), राजेश अहिरवार (Rajesh Ahirwar), श्रीमती रागिनी निगम (Smt. Ragini Nigam), वर्षा शर्मा (Varsha Sharma), आनन्द सोनी (Anand Soni)सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सम्मिलित रहे। साक्षात्कार हेतु अधिकारी, कर्मचारी एवं सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त साक्षात्कार हेतु किसी प्रकार का कोई मानदेय भत्ता देय नहीं होगा