नर्मदा क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज का होली मिलन समारोह 27 मार्च को

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नर्मदा क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज इटारसी (Narmada Regional Swarnakar Samaj Itarsi) का होली मिलन समारोह (Holi Milan Ceremony) 27 मार्च को श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज (Shri Budhi Mata Mandir Malviyaganj) के परिसर में होगा।समाज के सदस्यों ने आज होली पर्व पर समाज के उन घरों में पहुंचकर गुलाल लगाकर संवेदना व्यक्त की, जिनके यहां किसी सदस्य के दिवंगत होने पर गम का माहौल है।
समाज के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी ने इस दौरान समाज के सभी सदस्यों को बताया कि 27 मार्च, रविवार को समाज का होली मिलन समारोह बूढ़ी माता मंदिर में आयोजित होगा। इस दौरान उन्होंने समिति के चुनाव कराने की घोषणा भी की। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में सहभागी होने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!