नर्मदा तट पर धर्मशाला के लिए विधायक ने दिये ढाई लाख रुपए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदा (Narmada) के ग्राम रंढाल (Village Randhal) स्थित तट पर धर्मशाला (Dharamsala) का निर्माण करने के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ढाई लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। धर्मशाला बन जाने से मां नर्मदा के भक्तों को काफी सुविधा होगी।आज विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नर्मदापुरम के ग्राम रंढाल में मां नर्मदा के पावन तट पर धर्मशाला निर्माण हेतु अपनी निधि से राशि 2.5 रुपए लाख की स्वीकृति प्रदान कर भूमिपूजन किया। धर्मशाला के निर्माण से मां नर्मदा का परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Kanhaiyalal Verma) सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!