डॉ. बीएम मालवीय की स्मृति में परिवार ने की छात्रा को मदद

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। मालवी हास्पिटल के संस्थापक (Founder of Malvi Hospital) डॉ. बीएम मालवीय (Dr. BM Malviya) की स्मृति में उनके परिजनों ने नर्मदा कालेज (Narmada College) की एक छात्रा को विज्ञान (Science) के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु आर्थिक सहायता दी है।
डॉ. बीएम मालवीय को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्र डॉ. श्रवण मालवीय, पुत्र वधू डा. श्रुति मालवीय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा मालवीय ने शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम् (Narmadapuram) की भौतिक शास्त्र की एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर (MSc IV Semester) की प्रतिभाशाली छात्रा देवयानी दुबे को विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करते हुए एवं आगे बढऩे 21,000 रुपए की राशि चेक द्वारा प्रदान की। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय ने मालवीय परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। इस अवसर पर शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम् के प्राचार्य डॉ. ओएन चौबे, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. एससी हर्णे और भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष बीएस आर्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!