विजयी सरपंचों को 20 दिन बाद मिले निर्वाचन प्रमाण पत्र

Post by: Rohit Nage

– 16 निर्वाचित जनपद सदस्यों ने प्राप्त किए प्रमाणपत्र
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। गुरुवार को त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत निर्वाचन (Three Tier Panchayat Election) के परिणामों की औपचारिक मतगणना एवं घोषणा एस जे एल स्कूल (SJL School) परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई।
स्कूल परिसर में पंचायत चुनाव परिणाम के कारण सुबह से ही प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया था। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र लेने का उत्साह था। गुरुवार को एसडीएम (SDM) अखिल राठौर, निर्वाचन अधिकारी पंचायत तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का एवं अन्य अधिकारियों ने निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसी के साथ जिला पंचायत सदस्य के वार्ड के लिए मतगणना की गई। गौरतलब है कि विकासखंड अंतर्गत 16 जनपद सदस्य 62 सरपंच एवं 800 से अधिक पंचों का निर्वाचन होना था। नाम वापसी के अंतिम दिन 10 पंचायतों में सरपंच के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया था।इसी प्रकार अधिकांश पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे केवल 13 पंच पद के लिए वोट डाले गए थे।

ये चुने गए जनपद पंचायत सदस्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत विकास खंड के 16 वार्डों से निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों को एसडीएम अखिल राठौर एवं रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) पंचायत अलका एक्का के द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों में वार्ड क्रमांक 1 से सुरेश कुमार पटेल निवासी ग्राम गजनई वार्ड 2 से पार्वती बाई डालचंद निवासी ग्राम अजनेरी वार्ड 3 से अभिलाषा पत्नी संजय सिंह निवासी ग्राम भटगांव वार्ड 4 से संजय पटेल निवासी ग्राम रेवामोहारी वार्ड 5 से जालम सिंह पटेल निवासी ग्राम सोढरा वार्ड 6 से माया राकेश कुमार निवासी पामली वार्ड 7 से रुकमणी बहादुर सिंह निवासी ग्राम गूजरखेड़ी वार्ड 8 से राघवेंद्र पटेल निवासी ग्राम बारंगी वार्ड 9 से डॉली लखन शर्मा निवासी ग्राम जमुनिया वार्ड 10 से उमा देवी अरुण कुमार तिवारी निवासी ग्राम शोभापुर वार्ड 11 से नर्मदा मंटू सिंह सूर्यवंशी निवासी ग्राम बम्होरी खुर्द वार्ड 12 से पार्वती बारेलाल दर्सिमा निवासी ग्राम टेकापार वार्ड 13 से नेपाल सिंह निवासी ग्राम गोहनादेह माल वार्ड 14 से जगदीश कुशवाहा निवासी ग्राम बमारी वार्ड 15 से प्रियंका जय राम अहिरवार निवासी ग्राम गुंदरई एवं वार्ड 16 से राम सिया बाई रामू उर्फ भगवत सिंह निवासी ग्राम चांदखेड़ी शामिल हैं। गौरतलब है कि विगत 25 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत 16 वार्डों में जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ था।

  • क्या कहते हैं नए सरपंच
    SUDHIR 1मेरा सपना श्रेष्ठ सरपंच बनने का है। मैं सेवा के कार्य ईमानदारी से करना चाहता हूं। ग्राम को आदर्श ग्राम बनाऊंगा।
    अधिवक्ता सुधीर ठाकुर
    नवनिर्वाचित सरपंच भटगांव

 

  • MAYAग्राम पंचायत शोभापुर से निर्वाचित हुई ने निर्वाचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद कहा शोभापुर ग्राम की बिजली पानी के समस्या का समाधान करेंगे। साप्ताहिक हाट बाजार की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। विकास के कार्य होंगे।
    माया शाह
    युवा महिला सरपंच शोभापुर

Leave a Comment

error: Content is protected !!