इटारसी। बैतूल, सारणी, पचमढ़ी और पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के बाद तवा डैम में तेजी से पानी आना शुरू हो गया है। तवा डैम में तेजी से पानी आने के बाद डैम के गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाई गई है। वर्तमान में तवा बांध के 9 गेट 10 फीट तक खोले गये हैं। बांध से 1 लाख, 36 हजार 854 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध से गिरने वाले पानी का कृत्रिम जलप्रपात देखने बड़ी संख्या में सैलानी तवानगर पहुंच रहे हैं। यदि गेट खुले रहे तो रविवार को सैलानियों की संख्या आज के मुकाबले चार गुना तक बढ़ सकती है।
वर्तमान में तवा बांध के 9 गेट 10 फीट तक खोल कर 1,36,854 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार बैतूल, सारणी और पचमढ़ी में तेज बारिश के बाद वहां से पानी बांध में आ रहा है। वर्तमान में डैम का जलस्तर 1158.90 फिट है। 31 जुलाई तक गवर्निंग लेवल 1158 फीट तक बांध में पानी रखना है। इसी कारण से जो ओवर पानी है, उसे गेट से निकाला जा रहा है। सारनी क्षेत्र में भी ज्यादा बारिश होने के कारण सतपुड़ा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जो तवा बांध में ही आ रहा है।
बांध में कब कितना पानी रखना है
(गवर्निंग लेवल)
31 जुलाई तक – 1158 फुट (352.95 मी.)
15 अगस्त तक – 1160 फुट (353.56 मी.)
31 अगस्त तक – 1163 फुट (354.48 मी.)
15 सितंबर तक – 1165 फुट (355.09 मी.)
30 सितंबर तक – 1166 फुट (355.40 मी.)