Update : केसला ब्लाक के ग्राम झुनकर रोड पर युवक की हत्या

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी/केसला। विकासखंड केसला (Block Kesla) के ग्राम झुनकर रोड (Village Jhunkar Road) पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। हमलावर फिलहाल अज्ञात है। मृतक की पहचान हो चुकी है। घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा (Community Health Center Sukhatwa) लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि युवक को गोली मारी गयी है, हालांकि एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान ने अभी गोली मारने की पुष्टि नहीं करके केवल यह कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि सिर में दो तीन घाव हैं।

घटना की सूचना मिलने पर केसला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। मृतक की शिनाख्त गणेश (Ganesh) पिता केसरी कहार (Kesari Kahar) 45 वर्ष के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि गणेश कहार अपने साले परमसुख (Paramsukh) के साथ झुनकर जा रहा था, अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार ने आकर गाड़ी रुकवाई और कनपटी पर सटाकर गोली चला दी और फरार हो गया। शाम पांच बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र युवक का शव लाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने भी अभी गोली मारने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!