इटारसी। सोमलवाड़ा कलॉ स्थित एक वेयर हाउस से 25 क्विंटल मंूग चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। घटना की शिकायत रामपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी। चोरी हुई मूंग की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
रामपुर थानांतर्गत आने वाले सोमलवाड़ा कलॉ ग्राम स्थित प्लेटिनम एग्रो पार्क वेयरहाउस से भी 25 क्विंटल मूंग चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत वेयर हाउस के मैनेजर मालवीय गंज निवासी 34 वर्षीय अनिवेद दुबे ने रामपुर थाने में की है। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में सीसीटीव्ही कैमरे होने के बाद भी चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। हाल ही में शासकीय समितियों ने मूंग की खरीदी की थी जो वेयरहाउस में रखी गई है। वेयर हाउस से मूंग चोरी की घटना 21 अगस्त की दरम्यानी रात हुई थी। घटना की रिपोर्ट 25 अगस्त को मैनेजर ने रामपुर थाने में दर्ज करायी थी।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश की और मामले में चार आरोपियों पीपल मोहल्ला इटारसी निवासी साहिद खान, जावेद उर्फ जहीरा, निवासी उत्तरी बंगलिया इटारसी, भरत कश्यप और सिवनी मालवा निवासी शैलेष परते को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वेयर हाउस में चोरी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने कुछ मूंग भी आरोपियों से बरामद की है। वहीं कुछ आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।