नए एफओबी पर दो बदमाशों ने एक यात्री को लूटा, जांघ पर चाकू मारा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे जंक्शन के नए फुट ओवर ब्रिज पर दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक यात्री के साथ अड़ीबाजी करते हुए जांघ पर चाकू मारकर उसका पर्स छीन लिया। चाकू लगने से घायल यात्री के जेब से पर्स निकालकर बदमाश भाग खड़े हुए। घटना दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है। वहीं जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए अधिकांश कैमरे भी खराब हैं।

आज बुधवार को दोपहर लगभग 2 बजे गाडरवारा निवासी मुरारी ठाकुर नामक यात्री जब नए फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहा था, उसी दौरान पहले से मौजूद दो बदमाशों ने उसे रोका। इसके बाद चाकू निकालकर उसे धमकाते हुए उससे रुपए मांगे, जब यात्री ने उन्हें रुपए देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसकी जांघ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। चाकू लगने के बाद घायल की जेब से पर्स निकालकर दोनों बदमाश भाग खड़े हुए। घायल यात्री के पर्स में पांच सौ रुपए रखे थे। यात्री के अनुसार उसे गाडरवारा से इंदौर जाना था।

इंदौर के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलने के कारण वह प्रयागराज एक्सप्रेस से इटारसी तक आया था। लेकिन उस दौरान इटारसी से इंदौर के लिए ट्रेन नहीं होने के कारण वह खाना खाने के लिए बाहर आ रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट कर जांघ में चाकू मार दिया, जिसकी शिकायत घायल ने जीआरपी थाने में की है। जीआरपी ने शासकीय अस्पताल में घायल यात्री का उपचार कराया। बता दें कि फुट ओवर ब्रिज पर चाकूबाजी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके तीन माह पहले भी पुराने फुट ओवर ब्रिज पर भी चाकूबाजी और लूटपाट की वारदात हो चुकी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!