वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

Post by: Manju Thakur

बैंक आफ इंडिया शाखा होशंगाबाद के सौजन्य से
होशंगाबाद। बैंक आफ इंडिया शाखा होशंगाबाद के सौजन्य से मंगलवार को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर रसूलिया होशंगाबाद स्थित पाणिनी ज्ञानपीठ स्कूल में विमुद्रीकरण विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बैंक आफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबधंक श्री हुसैन तथा अधिकारी विपणन श्री मनोज बुटोला ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में विजय हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रगति दुबे, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त उदय चौरे एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त निधि विश्वकर्मा को पुरस्कार प्रदान किये। इसके अलावा अंजलि वर्मा तथा निकिता गौर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री हुसैन ने हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैंक आफ इंडिया की समस्त शाखाओ द्वारा हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!