मूंग फसल के लिए नहरों में 5 जून तक पानी छोड़ा जाएगा

Post by: Manju Thakur

Updated on:

नर्मदापुरम। जिले में तवा बांध की नहरों से एवं विद्युत पंपों द्वारा सिंचाई होने से लगभग 2 लाख 90 हजार हैक्टेयर में मूंग की फसल लहलहा रही है। कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना व्हीके जैन ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मूंग की सिंचाई के लिए 5 जून 2024 तक एवं आवश्यकता पडऩे पर आगे भी नहरों में पानी चलाया जाएगा।

इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा सिंचाई के लिए निर्धारित समयानुसार सप्लाई होने से सिंचाई कार्य आगे भी प्रगतिरत रहेगा। अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री परिहार द्वारा बताया गया कि किसानों को सिंचाई के लिए निर्वाध रूप से विद्युत सप्लाई जारी रहेगी। बताया गया है कि जिले में इस वर्ष 4 लाख 64 हजार मैट्रिक टन मूंग लागत रूपए 3800 करोड़ का उत्पादन होने की संभावना है। इस उत्पादन में सिंचाई विभाग, कृष्रि विभाग तथा विद्युत विभाग द्वारा समेकित रूप से कार्य किया गया। श्री जैन ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसानों ने कलेक्टर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!