इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज कांग्रेस (Congress) ने कृषि उपज मंडी में मूंग की फसल खरीदी में गड़बड़ी में सुधार और मंडी में खरीद के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं को लेकर आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार सुनीता साहनी (Sunita Sahni) को दिया है। ज्ञापन में उल्लेखित मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी कांग्रेस ने दी।
ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि मूंग की खरीदी मात्रा जो कि वर्तमान में 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ली जा रही है, उसे बढ़ाकर पिछले वर्ष की तरह 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की जाये। प्रतिदिन मूंग की खरीदी की मात्रा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल की जाये। अभी धान की बोवनी का समय है किसानों को पैसों की आवश्यकता है इसलिए मूंग का भुगतान शीघ्र किया जाये। एफएक्यू (FAQ) के नाम पर किसानों को ज्यादा परेशान न किया जाये। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि किसानों के हित में उपरोक्त मांगों को शीघ्रता से अमल में लाया जाये जिससे कि बारिश के मौसम में अन्नदाता परेशान न हों। अन्यथा हमें किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता चंद्रगोपाल मलैया (Chandragopal Malaiya), मुकेश गांधी (Mukesh Gandhi), भोला कलोसिया (Bhola Kalosia), सोनू बकोरिया (Sonu Bakoria), प्रहलाद आठनेरे (Prahlad Athnere), पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया (Nilesh Malonia), गौरव गोल्डी चौधरी (Gaurav Goldy Choudhary), संजय धर (Sanjay Dhar), रवि चौधरी (Ravi Choudhary), राकेश चंदेले (Rakesh Chandele) सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
इनका कहना है…
हमने मंडियों में मूंग की खरीद के दौरान होने वाली गड़बड़ी और किसानों से पर्याप्त मूंग की खरीद न होने पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से दिया है। मंडी में अव्यवस्था से भी प्रशासन को अवगत कराया है। हमें सुधार का आश्वासन मिला है।
मयूर जायसवाल, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी
कांग्रेस ने मूंग खरीद में गड़बड़ी के खिलाफ आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। खरीद पर्याप्त नहीं हो रही है। ज्ञापन में किसानों के हित में सरकार से जल्द निर्णय लेकर सुधार की मांग की गई है।
शिवाकांत पांडेय, जिलाध्यक्ष कांग्रेस