20 स्कूल बसों की जांच, 2 बस का फिटनेस निरस्त, 23,500 का चालान काटा

Post by: Rohit Nage

सोहागपुर। परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देश अनुसार आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने सोहागपुर (Sohagpur) तहसील सहित सेमरी हरचंद में स्कूली वाहनों की जांच की जिसमें स्कूल में संचालित होने वाली बसों में कमियां पाई मिलीं।

बसों पर आरटीओ ने सख्ती के साथ कार्यवाही की। कुल 20 बसों की जांच में 2 स्कूल बसों के फिटनेस निरस्त किए तथा अन्य 6 वाहनों पर 23,500 हजार की चालानी कार्यवाही की, आरटीओ ने बसों में जाकर छात्र-छात्राओं से चालक-परिचालक के व्यवहार सहित बसों के संचालन के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने अपनी राय आरटीओ अधिकारी के सामने रखी। आरटीओ ने सडक़ मार्ग पर जांच सहित स्कूलों में पहुंच कर भी बसों को जांचा तथा छोटी कमियों को शीघ्रता से पूरा करने को कहा।

जांच में सेमरी हरचंद (Semri Harchand) में नर्मदा व्हेली स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, आचार्य एकेडमी स्कूल, ज्ञान सागर स्कूल की बसों की जांच की गई, तथा 10 दिनों के भीतर पाई गई छोटी कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। पुन: कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। स्कूल बसों की जांच की कार्यवाही में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के साथ परिवहन जांच दल शामिल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!