पर्यावरण सुधार के लिए रॉयल ट्रिनिटी स्कूल इटारसी में लगाये फल एवं औषधीय पौधे

Rohit Nage

Updated on:

Fruits and medicinal plants planted in Royal Trinity School for environmental improvement

इटारसी। आज गुरुवार को रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में पौधारोपण कार्यक्रम बंधन बैंक एवं स्कूल के सहयोग से मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूल परिसर फल एवं औषधीय पौधे रोपे गये। इनमेंं आम, स्टार फ्रूट्स, नीम आदि के पौधे लगाए। आज के पौधारोपण कायक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ. मैथ्यू के थॉमस, मिसेज एलिजाबेथ थॉमस, प्राचार्य सुश्री पिंकी राजपूत, शिक्षक एवं बंधन बैंक के मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए किया गया। स्कूल प्रबंधक डॉ. मैथ्यू के थॉमस ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण भी स्वच्छ रहे, इसकी आवश्यकता है। हमें इसी तरह अपने जीवन में पौधे लगाते रहना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा बना रहे।

error: Content is protected !!