इटारसी। भोपाल के बिग बी फैन्स क्लब सेवा समिति (जीएसबी ग्रुप) ने समाजसेवी एवं प्रतिभाशाली हस्तियों का सम्मान गीतांजलि चौराहा कर्मचारी भवन में किया। बिग बी फैन्स क्लब ने 19 समाजसेवी हस्तियों का सम्मान किया।
सामाजिक सेवा क्षेत्र एवं खेलों में योगदान प्रोत्साहन के लिए इटारसी से राम शंकर सोनकर को शॉल श्रीफल, प्रतिभाशाली सम्मान पत्र, मोमेंटो, देकर सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर समाज और सभी शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दी।