वेयर हाउस में चोरी की गई मूंग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Post by: Rohit Nage

Two accused including moong stolen in warehouse arrested, one absconding

पिपरिया। पुलिस ने वेयर हाउस से चोरी गई मूंग सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 8 से 18 अक्टूबर के मध्य का बताया जाता है। थाना पिपरिया में घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। फरियादी विकास बाथरे पिता विजय सिंह बाथरे निवासी रामनगर कालोनी बीजनवाड़ा थाना स्टेशन रोड पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 09.10.24 से 18.10.24 के बीच में अज्ञात आरोपी ने चेतन वेयर हाउस मंडी टोला से 40 कट्टी मूंग एवं 06 कट्टी चना चोरी कर लिया है जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए है।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक आषुतोष मिश्र जिला नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव ने चोर एवं चोरी गये माल की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की। 22 अक्टूबर 24 को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई संदिग्ध लोग टोल नाका शोभापुर रोड के पास खंडहर में दिखे हैं, सूचना की तस्दीक हेतु थाना पिपरिया से पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान पर जाकर देखा तो 02 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।

घेराबंदी कर पकड़ा एवं उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सुमित पचौरी पिता महेश पचौरी 21 साल निवासी महेश्वरी भवन के पास पिपरिया और रूपेश केवट पिता मुकेश केवट 22 साल निवासी मंडी टोला हथवास बताया। जिन्हें अभिरक्षा में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 12, 15 एवं 17 अक्टूबर को चेतन वेयर हाउस मंडी टोला हथवास पिपरिया से हम तीनों सुमित पचौरी पिता महेश पचौरी, रूपेश केवट पिता मुकेश केवट और सब्जी उर्फ अभिषेक कहार ने मूंग की भरी हुई 40 कट्टी एवं 06 चना की भरी हुई कट्टी को चोरी किया था जिन्हें चोरी करने के बाद अभिषेक उर्फ सब्जी के पल्सर बाइक से बार-बारी से रख कर शोभापुर रोड खंडहर में छिपाकर रखा है।

आरोपी की बताया के बताये स्थान पर जाकर चोरी की गई मूंग बोरी 40 कट्टी को बरामद कर प्रकरण में जब्त की गई जब्ती की कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई। प्रकरण के अन्य आरोपी सब्जी उर्फ अभिषेक कहार प्रकरण में फरार है। आरोपियों को पकडऩे वाली टीम निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, भागचंद्र धुर्वे, आरक्षक राममोहन, चंद्रप्रकाश साहू, अभिषेक सोनी, अजमेर सिंह, एएसआई गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय, राधेश्याम, आरक्षक मोसिन खान, मनोहर दायमा, अफसर खान, हेमंत टीम में शामिल रहे।

error: Content is protected !!