कोर्ट परिसर में शेड के सामने की भूमि को बना रहे हैं समतल

Post by: Rohit Nage

The land in front of the shed in the court premises is being levelled.

इटारसी। न्यायालय परिसर में कैंटीन के बाजू में बने शेड के पास की भूमि को समतल किया जा रहा है ताकि वकीलों और आगंतुकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पहले यहां बड़ा सा गड्ढा होने से परेशानी हो रही थी।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने इस कार्य को प्राथमिकता से लेकर प्रारंभ कराया। अध्यक्ष श्री राजपूत और सचिव पारस जैन के प्रयासों और पार्षद दिलीप गोस्वामी के सहयोग से उक्त स्थान पर समतलीकरण करके शेड में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

अध्यक्ष रमेश राजपूत ने बताया कि शेड में निर्माण कार्य कर विधिवत सभी टाइपिस्टों को एवं स्टाम्प वेंडर की बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

error: Content is protected !!