सहस्त्रबाहु के प्रकटोत्सव पर करेसा समाज ने किये विभिन्न आयोजन

Post by: Rohit Nage

Karesa society organized various events on the occasion of appearance of Sahastrabahu.

नर्मदापुरम। हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज नर्मदापुरम ने भगवान श्री दत्तात्रेय जी के परम शिष्य सुदर्शन चक्रवतार परमप्रतापी राजाधिराज सप्तद्वीपेश्वर सम्राट माहिष्मति आराध्य देव श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज जी के प्रकटोत्सव (कार्तिक सप्तमी) को तीन सत्रों में धूमधाम, हर्षोल्लास से गरीमामयी रुप मे मनाई गई।

प्रथम सत्र में सर्वप्रथम प्रात:8 बजे मोरछली चौक स्थित कसेरा समाज के दुर्गा, शंकर मंदिर में स्थापित सहस्त्रबाहु जी की विधिविधान से पूज्य पं.श्री अखिलेश भट्ट से समाजजनों ने पूजन अर्चन कर आरती कर प्रसादी वितरण किया। द्वितीय सत्र 11 बजे से सहस्त्रबाहु जी की शोभायात्रा निकाली जिसमें फूल मालाओं से सजे रथ पर भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र को सजाया गया।

बैंडबाजे से शोभायात्रा मोरछली चौक, कसेरा बाजार, सर्राफा चौक, हलवाई चौक, अमरचौक, सतरस्ता, इंदिरा चौक होती हुई मोरछली चौक पर सम्पन्न हुई। चौक चौराहों पर बैंडबाजों की धुन बच्चों, महिलाओं, पुरुषों ने नृत्य किया। शोभायात्रा का स्वागत डॉ. योगेश मोहन सेठा ने किया। तृतीय सत्र मे रात्रि 8 बजे महाआरती का आयोजन किया। इस दौरान तीनों सत्रों में कसेरा समाज के सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। अंत आयोजन के संयोजक प्रखर चंद्रवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!