देव प्रबोधनी एकादशी पर तुलसी एवं भगवान विष्णु शालिग्राम का विवाह किया

Post by: Rohit Nage

Married Tulsi and Lord Vishnu Shaligram on Dev Prabodhani Ekadashi.

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तुलसी विवाह का धार्मिक और अनूठा आयोजन किया गया। शालिग्राम विष्णु के स्वरूप में चेतन मालवीय एवं श्रीमती मीना मालवीय की सुपुत्री कुमारी सृष्टि मालवीय दूल्हा बनी थी एवं तुलसी के रूप में विनोद पटेल एवं श्रीमती सोनिया पटेल की सुपुत्री कुमारी मेघा पटेल दुल्हन बनी थी। तुलसी विवाह सुनील दुबे शिक्षक एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण दुबे ने तुलसी के माता-पिता बनकर संपन्न कराया।

बाजे गाजे के साथ बारात दुर्गा नवग्रह मंदिर पहुंची जोरदार आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की गई दूल्हा पक्ष की ओर से मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, भूपेंद्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश कैथवास सहित गोपाल नामदेव सुरेंद्र राजपूत, राहुल मेहरा, उदित दुबे, नैतिक अग्रवाल, शिवराज डोनी शामिल थे।

भगवान विष्णु शालिग्राम ने तुलसी के साथ सात फेरे लिए श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के सामने गन्नो का आकर्षक मंडप बनाया गया था। सभी बारातियों का स्वागत किया गया। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे एवं पंडित पीयूष पांडे ने तुलसी विवाह संपन्न कराया कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

error: Content is protected !!