वर्धमान पब्लिक स्कूल, इटारसी में कराटे यलो बेल्ट परीक्षा में 38 बच्चे सफल

Post by: Rohit Nage

38 children successful in Karate Yellow Belt exam in Vardhaman Public School, Itarsi

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल, इटारसी में हाल ही में कराटे की यलो बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 38 छात्रों ने सफलता प्राप्त की और उन्हें यलो बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस परीक्षा का आयोजन विद्यालय के खेल विभाग के तहत किया गया, और इसे प्रमुख रूप से सेंसई गौतम काजवानी की मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर जूनियर विंग डायरेक्टर प्रशस्ति जैन और हेडमिस्ट्रीस पूजा पटेल का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को न केवल शारीरिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया, बल्कि अनुशासन और मानसिक मजबूती को भी बढ़ावा दिया।

इस उपलब्धि के लिए संस्था संचालक प्रशांत जैन व श्रीमती रचना जैन ने समस्त विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय में ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को बेहतर बनाने का अवसर मिलता है, जो उन्हें जीवन के विभिन्न पहलुओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। वर्धमान पब्लिक स्कूल में बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसर मिलते हैं।

error: Content is protected !!