VIdeo : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में भालू ने टाइगर को खदेड़ा, भागता नजर आया बाघ

Post by: Rohit Nage

VIdeo: Bear chases away tiger in Madhai of Satpura Tiger Reserve, tiger seen running away

इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में एक भालू ने बाघ को खदेड़ दिया। इसे जंगल सफारी करने वाले शैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया। वीडियो में आगे-आगे टाइगर भागते दिखाई दे रहा है, जबकि उसके पीछे भालू उछल-उछलकर आता दिख रहा है।

ये घटनाक्रम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में आज शनिवार को सुबह का है। मॉर्निंग जंगल सफारी के दौरान राम सिंह नाम के नेचुरलिस्ट ने अपने कैमरे में रोमांचित करने वाले वाला ये नजारा कैद किया है। 8 सैकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछले दिनों भी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ही भालुओं को देखकर टाइगर के भागने का नजारा कैमरे में कैद हुआ था। तब सामने से आ रही भालू की फैमली से डरकर बाघ ने अपना रास्ता बदल लिया था।

Bear chases away tiger in Madhai of Satpura Tiger Reserve, Tiger seen running away
error: Content is protected !!