आदिवासी युवाओं ने तिलक सिंदूर में बिरसा मुंडा का स्मरण दिवस मनाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आदिवासी युवाओं ने आज सतपुड़ा पर्वत श्रंखला (Satpura Mountain Range) के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) में बिरसा मुंडा (Birsa Munda) का स्मरण दिवस मनाया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा (Gram Panchayat Dobi Talpura) के सरपंच डोरीलाल चीचाम (Dorilal Chicham), आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा (Vinod Variva), अभिषेक उईके (Abhishek Uike), दिनेश उईके (Dinesh Uike), अशोक कासदे (Ashok Kasde), विनोद नागले (Vinod Nagle), सज्जन वरकड़े (Sajjan Varkade), अजीत वरकड़े (Ajit Varkade) सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!