नर्मदापुरम। प्रताडऩा से तंग आकर नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड कालोनी युवक अमित दीवान द्वारा की गई आत्महत्या मामले में देहात थाना पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इन आरोपियों पर अमित से पैसे की मांग कर परेशान व प्रताडि़त करने के गंभीर आरोप हैं। अमित के पास मिले सुसाइड नोट में भी नाम मिले हैं, जिसमें अमित ने प्रताडऩा के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि प्रताडऩा से तंग आकर अमित दीवान नामक युवक ने माखननगर रोड स्थित यशराज होटल के कमरे में आत्महत्या की है। मामला क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों ने मीनाक्षी चौक पर चक्काजाम भी किया था। मृतक ने तीन पेज के सुसाइड नोट में रसूखदार चेहरों के नाम लिखे, देहात पुलिस की जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे, आकाश मोबाल, भय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय, सौरभ शर्मा और राकेश रघुवंशी, सभी निवासी नर्मदापुरम के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
बता दें कि रविवार के दिन देहात थाना क्षेत्र माखननगर रोड स्थित यशराज होटल के कमरे में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पुलिस तक पहुंची थी। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घटनास्थल पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। टीआई प्रवीण चौहान के अनुसार मृतक अमित दीवान 31 वर्ष हाउसिंग बोर्ड निवासी लेटेस्ट मोबाइल शॉप में काम करता था। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है। मामला क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।
घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक अमित दीवान ने उसकी प्रताडऩा को बयां भी किया है, जिसमें उसने यह भी लिखा है कि मैं जीना चाहता हूं भोला भैया, दे चुका हूं पैसा, पर यह लोग मांग रहे हैं, सॉरी दीदी। पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग आईपीएल क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, जिसमें युवक को शहर के रसूखदार चर्चित चेहरों द्वारा पैसों के लिए प्रताडि़त किया जा रहा था और प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने यशराज होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद परिजनों ने मीनाक्षी चौराहे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम किया और आक्रोश व्यक्त करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। मृतक ने लिखा है कि मेरे घर पर कोई नहीं जाए पैसा दे चुका हूं। दो लोग इनके चक्कर में आकर आत्महत्या कर चुके हैं, जिसमें अमित उपाध्याय के नाम का जिक्र भी आया है। सूत्रों के अनुसार मृतक ने सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख किया है कि यह लोग ऑनलाइन गेमिंग का काम करते हैं, नेताजी इनको सपोर्ट करते हैं।