इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ मुख्य शाखा द्वारा आयोजित फुटबाल के महाकुंभ में आज तीसरे दिन एक मैच खेला गया। मॉर्निंग क्लब एवं नेशनल फुटबॉल क्लब के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। मुख्य अतिथि सीनियर डीईई टीआरएस नीरज शर्मा, एईई प्रतीक कुमार का वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ इटारसी के कोऑर्डिनेटर कुंदन अगलावे, मंडल कोषाध्यक्ष भागीरथ मीणा, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गौर, क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
वरिष्ठ खिलाड़ी संरक्षक गुरमुख सिंह सैनी, क्लब के संतोष, राम कृष्ण, रविंद्र चौधरी, संदीप, रॉबिन, अमन, दीपक परदेसी सचिव जिला फुटबाल संघ, भूषण कनौजिया, चिन्ना राव, संदीप चक्रवर्ती, अक्षत तिवारी, अंकुश, नमन, शुभ्रा, अंशज, राजेश यादव मौजूद रहे। कमेंट्री राकेश पांडे ने की। मैच काफी रोमांचक रहा। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब संयुक्त रूप से मिलकर नेशनल फुटबॉल क्लब के साथ खेल रही थी। शुरू के 15 मिनट में अंकुश मसीह ने एक गोल करके रेलवे बॉयज को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके पश्चात लगातार दूसरा गोल चिन्ना राव ने किया। रेलवे वॉइस की ओर से अक्षत तिवारी ने लगातार दो गोल एवं अंशज ने एक गोल किया।
जवाब में मॉर्निंग क्लब ने भी दो गोल किये। अंत में स्कोर 5-2 रहा। रेलवे बॉयस ने यह मैच जीता एवं सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश गौर ने बताया कि कल दो मैच खेले जाएंगे जिसमें नर्मदा अकैडमी नर्मदापुरम एवं फाइटर फुटबॉल क्लब, नर्मदापुरम पैरामाउंट क्लब विरुद्ध सुहागपुर के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मैच 8 फरवरी को होगा।