- 200 से अधिक हुए पंजीयन, 8 रिश्ते बने, 5 हजार से अधिक सामाजिक बंधु हुए शामिल
इटारसी। मध्यप्रदेश माझी समाज महासंघ इटारसी ने कविवर पं. भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में रिश्तों की डोर शीर्षक से नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया। परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर से 5 हजार से अधिक सामाजिक बंधु शामिल हुए। सम्मेलन में 200 विवाह योग्य युवक युवतियों ने पंजीयन कराया और मंच से अपना परिचय भी दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, नपा सभापति राकेश जाधव, पत्रकार बसंत चौहान, मछुआ कल्याण संगठन के पूर्व राज्यमंत्री दर्जा डॉ कैलाश विनय, बबलू कहार औबेदुल्लागंज, मांझी समाज अध्यक्ष उज्जैन राकेश वर्मा, बैतूल जनपद अध्यक्ष नानकराम ढोल मौजूद थे।
कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश पहलवान केवट, संरक्षक अशोक माझी, सचिव भीमसेन मालवीय, कार्यवाहक अध्यक्ष लीलाधर वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय, अनिल केवट, मीडिया प्रभारी मुकेश केवट, प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नरेश मांझी, नर्मदापुरम कार्यकारणी सदस्य लक्ष्मण प्रसाद मालवीय, संगठन सचिव बदामीलाल कहार, दिलीप केवट, उमेश पटेल, प्रदीप माझी, विनोद सुनानिया, गणेश केवट, किशोर केवट, रामसिंह सुनानिया, दयाचंद सेठ, रघुवीर कहार, रामनारायण चंदेल, सुब्बन रैकवार, राजेश रैकवार, सुरेश रैकवार, कन्हैयालाल रैकवार, दुर्गा प्रसाद रैकवार, प्रदीप रैकवार, अशोक चौहान, बालमुकुंद सुलेखिया, फूलचंद सुलेख्यिा, भवानी शंकर कहार, संतोषमालवीय, हरिश केवट, जयश्री रैकवार, सावित्री बाई सुनानिया, सिमरन रैकवार, हेमलता रैकवार, श्रीमती दीपिका, लक्ष्मी कहार, ज्योति रैकवार, बिंदिया माझी, दुर्गा देवी, रमा बाई, तुलसी कहार, सुधा कहार, लखनलाल सुलेखिया, शंकरलाल सकतपुरिया, रामदास केवट, विनोद रायपुर, बद्री केवट, कैलाश मेवारी, रोहित कहार, सुजीत कहार, सौरभ कहार, नानू कहार, सुमित कहार, संजय कहार, सागर कहार सहित अन्य, राजेंद्र केवट, अमन कहार सहित अन्य मौजूद थे।
परिचय सम्मेलन की जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष पंकज पहलवान केवट ने बताया कि सम्मेलन में सामाजिक सहभागिता बहुत शानदार रही। बडी संख्या में सामाजिक बंधु आए। यहां युवक-युवतियों ने मंच से आकर अपना परिचय दिया और 8 रिश्ते कार्यक्रम में ही फाइनल हो गए। श्री केवट ने बताया कि विधायक डॉ शर्मा ने समाज के भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए बैठकर चर्चा करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने समाज की एकजुटता की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह कम देखा जाता है कि एक साथ हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु एकत्र हुए हों।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि परिचय सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आज समय की मांग है, एक कार्यक्रम में समाज के सभी लोग आकर रिश्ते खोजते हैं इससे अच्छे संबंध बन जाते हैं।
विभिन्न समाज के अध्यक्ष भी पहुंचे
मांझी समाज के इस परिचय सम्मेलन में शहर के विभिन्न समाजों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि भी पहुंचे। यहां उनका स्वागत किया। इसकी काफी सराहना की गई।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य और स्टार्टअप, नौकरी व अन्य चीजों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का सम्मान किया गया।