संत रविदास जयंती पर मंदिर के सेवादार का सम्मान, विधायक बोले भारत संतों का देश

Post by: Rohit Nage

Temple servant honored on Sant Ravidas Jayanti, MLA said India is a country of saints
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। संत शिरोमणी रविदास जयंती के अवसर पर चक्कर रोड मालाखेड़ी स्थित संत रविदास जी के मंदिर में जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा आतिथ्य में संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर के सेवादार रेवती प्रसाद का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

भाजपा की जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कहा कि रविदास जी के संदेश मन चंगा तो कटौती में गंगा से संपूर्ण समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। सेवा सौहार्द्र और भाईचारे की भावना से भरे संत रविदास जी ने अपने संदेश से समाज और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ प्रदर्शक का कार्य किया।

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि भारत देश संतों का देश है जिसमें संत रविदास जी का प्रमुख स्थान है। रविदास जी को संत शिरोमणि कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर को आत्मा से पवित्र होने की जरूरत है, न कि किसी पवित्र नदी में नहाने से अगर हमारी आत्मा और हृदय शुद्ध है तो हम पूरी तरह से पवित्र है। संत रविदास जी अपने विचारों से सम्पूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले परमज्ञानी संत शिरोमणि थे। उनके द्वारा सनातन धर्म में पूजन पाठ कराने का कार्य किया जाता था।

कार्यक्रम के जिला संयोजक, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना ने संचालन किया एवं आभार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल आर्य ने माना। इस अवसर पर मध्य प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के सहसंयोजक पीयूष शर्मा प्रसन्ना हर्णे, हंस राय, राजेश तिवारी, लोकेश तिवारी, सुनील राठौर, चरणजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, गजेन्द्र चौहान, राहुल पटवा, वीरू पटवा, मनीष परदेशी, विशाल दीवान, संतोष मीना, पूनम मेषकर, अनिल आर्य, दिनेश चौधरी, मोहन गोलिया, महेश बावरिया, ज्योति डेहरिया, जयबाला निगम, दुर्गेश मिश्रा, सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!