होशंगाबाद। बरसात से पूर्व नगर के बड़े नालों की सफाई का कार्य नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, स्वच्छता सभापति नवीन पालीवाल, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी के नेतृत्व में दो दल गठित कर युद्ध स्तर नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अब तक बसंत टाकीज हलवाई चौक, पीएचआई आफिस, होमगार्ड कार्यालय तथा पीली खंती के नालों की सफाई की जा चुकी है। नपा द्वारा बड़े नालों नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी रहेगी। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि बरसात से पूर्व नगर में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। अत: हर वर्ष की तरह नगर के सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्वच्छता निरीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि अब तक नालों से 22 नालों से 22 ट्राली कचरा एवं जेसीबी से गाद निकाली गई है।