सब्जी उत्पादक किसानों से मिला प्रशासन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। 1 से 10 जून तक गांव बंद हड़ताल का सबसे अधिक असर सब्जी और दूध बेचने वाले किसानों पर पडऩे वाला है। ऐसे किसानों को हिम्मत दिलाने आज प्रशासन सब्जी मंडी में जाकर उनसे मिला और उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए सब्जी लेकर आने को कहा।
आज सुबह एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई विक्रम रजक ने सब्जी मंडी में पहुंचकर यहां गांव से सब्जी बेचने आने वाले किसानों और थोक सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर उनको भरोसा दिलाया कि वे आकर धंधा करें, प्रशासन उनके साथ खड़ा है। हालांकि किसान अब भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है। उसके मन में कुछ भय है। हमने जब सब्जी मंडी में बाहर से आने वाले किसानों से बातचीत की तो जवाब मिला, झंझट कौन करे, यदि हड़ताल वाले रोकेंगे तो नहीं आएंगे, सब्जी बेचने। नुकसान होने के सवाल पर कहा कि जो सबके साथ होगा, वही हमारे साथ होगा। हालांकि प्रशासन ने हिम्मत दी है कि आप आकर धंधा करो, कोई जबरदस्ती करेगा तो प्रशासन उनसे निबटेगा।
हड़ताल से होने वाले नुकसान पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने कहा कि किसान को नुकसान नहीं होने देंगे। हालांकि वे हड़ताली किसानों का समर्थन करते हैं, क्योंकि उनकी मांग सही है। बस शांतिपूर्ण आंदोलन हो, किसी तरह की अराजकता न फैलायी जाए। किसान बाजार में दूध न लाकर दूध के उत्पाद जैसे घी, दही, छांछ, मावा आदि तैयार करे ताकि वे आसपास बेचकर नुकसान से बचा जा सके।

error: Content is protected !!