इटारसी। शहर की चिंता भी बढ़ी है, तो कुछ राहत भी मिली। रविवार को सात नये मरीज कोरोना पॉजिटिव(corona positive) मिले हैं। चिंता की बात यह है कि नाला मोहल्ला (Nala mohalla)एक नया क्षेत्र जुड़ रहा है। सभी सात मरीज इटारसी के हैं।
रविवार को जो सात मरीज मिले हैं वे तालाब मोहल्ला (Talab Mohalla), ट्रैक्टर स्कीम, नाला मोहल्ला और बजाजी लाइन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) के अनुसार रविवार को जो रिपोट्र्स मिली है उसमें पंद्रह सेंपल भोपाल भेजे गये थे जिसमें से 3 पॉजिटिव आये हैं, वहीं 9 सेंपल की जांच इटारसी में हुई थी जिसमें से 4 पॉजिटिव आये हैं। डॉ. शिवानी ने बताया कि सूरजगंज जो परिवार पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके तीन सदस्यों की घर वापसी हो गयी है। आज मिले 7 मरीज को मिलाकर जिले में संख्या 61 हो गयी है।