अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अनुसूचित जाति संगठन(Anusuchit jati sangathan) के सदस्य एवं सामाजिक प्रतिनिधि पीपलढाना में एक नाबालिग बालिका(Minor girl) के साथ हुई घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के आधार पर पीपलढाना के दो युवकों द्वारा अनुसूचित जाति की नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत कर जान से मारने की धमकी दी। संगठन के सदस्यों द्वारा परिवार से मिलकर घटना को विस्तार से जाना एवं संगठन सदस्यों द्वारा आश्वासन दिया की संगठन ऐसी परिस्थितियों में परिवार के साथ है और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो इस संबंध में संगठन के सदस्य उच्च अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन देंगे। पीड़ित परिवार पर दबंग परिवार द्वारा दबाव ना बनाया जाए इस संबंध में इटारसी एसडीओपी से मुलाकात कर परिवार को शासन की योजना के अंतर्गत राहत राशि उपलब्ध कराने का निवेदन किया।

यह रहे मौजूद
अनुसूचित जाति संगठन में प्रहलाद निकम, अखिल भारतीय बौद्ध महासभा विनोद लोंगरे, बहुजन समाज पार्टी गोपाल मंसुरे, भीम आर्मी, संजय मंडराई, अहिरवार समाज दशरथ चैधरी, दलित शक्ति कांग्रेस देवी खडोंतिया, बंशकार सामाजिक संगठन राजेश निकम, आरबी रक्तदान समूह विजय मालवीय, रजक समाज कार्यकर्ता आदि सदस्य शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!