स्व. सतीश जैन का अस्थि विसर्जन शान्तिधाम में किया गया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से सदैव जुड़े रहने वाले सतीश जैन(Satish Jain) की मृत्यु के उपरांत उनका अंतिम संस्कार 15 सितंबर को सुभाष नगर श्मशान घाट भोपाल में किया गया था। शनिवार को उनके पुत्र रोहित(Rothit) और ऋषि जैन(Rishi Jain) उनकी अस्थियां लेकर शांति धाम शमशान घाट इटारसी आए । प्रातः 9:00 श्मशान घाट के मुख्य द्वार पर श्रद्धांजलि सभा(Tribute meeting) का आयोजन किया गया जिसमें विपिन जोशी स्मारक समिति के अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री जसपाल सिंह भाटिया पाली, संतोष सरवरिया, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, संचित पटेल, प्रमोद पगारे एवं जैन परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2020 09 19 at 11.42.03

स्वर्गीय सतीश जैन विपिन जोशी स्मारक समिति के संरक्षक रहे एवं तारण तरण जैन समाज एवं जैन चैत्यालय में उन्होंने महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए। इसके अलावा महावीर हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। श्री सतीश जैन के अकस्मात निधन पर नागरिकों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमने एक अच्छा इंसान खो दिया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!