स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आकाशवाणी Air पर ऑनलाइन व्याख्यान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्नातक एवं स्नात्कोत्तर(Undergraduate and graduate) पाठ्यक्रमों के लिए आकाशवाणी के माध्यम से व्याख्यान किया जाएगा। ये व्याख्यान एक अक्टूबर से 30 नबम्वर तक होगा। प्राचार्य डॉ. आर एस मेहरा(Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि कोविड 19 के परिप्रेक्ष्य में सत्र 2020-21 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं प्राध्यापक स्टाफ के स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संरक्षण को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार स्नातक एवं स्नात्कोत्तर छात्र.छात्राओं के लिए प्रतिदिन एक अक्टूबर से 30 नबंवर तक ऑनलाइन आकाशवाणी(Online air) के माध्यम से व्यख्यान का प्रसारण किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु विभागीय पोर्टल पर ऑडियो वीडियो व्याख्यान अपलोड किए जाएगें। इसके साथ ही महाविद्यालय स्तर पर भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। प्रवेश प्रभारी डॉ. संजय आर्य(Dr. Sanjay Arya, Admission Incharge) ने बताया कि स्नातक एवं स्नात्कोत्तर छात्र.छात्राओं के लिए आकाशवाणी से तीन घण्टे की अवधि में व्याख्यानों का प्रसारण किया जायेगा। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमो के लिए 40.40 मिनिट के तीन व्याख्यान तथा स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रमो के लिए 30-30 मिनिट के दो व्याख्यान प्रसारित किए जाएगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!